हाथी की हत्या के बाद केंदई रेंज में हाथियाें का झुंडा हाे गया है आक्रामक

कोरबा, 08 नवंबर । काेरबा के कटघाेरा वनमंडल में पिछले दिनाें ग्रामीणाें द्वारा हाथी काे मारकर खेत में दफनाने की घटना के बाद हाथी आक्रामक हाे चुके हैं। हालांकि हाथियाें की आक्रामकता देखकर ग्रामीण सर्तकता बरत रहे हैं। शाम हाेने के बाद जंगल की ओर नहीं जा रहे हैं। गांव से दूर रहने वाले भी गांव में जाकर शरण ले रहे हैं। इस कारण हाथी बदले की भावना से मवेशियाें काे निशाना बना रहे हैं। पसान रेंज में लगभग आधा दर्जन मवेशियों को मारने के बाद पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड एतमानगर रेंज में माैजूद है। बीती रात को 40 हाथियों ने केंदई रेंज के ग्राम लमना में उत्पात मचाते हुए फिर से एक मवेशी को मौत के घाट उतार दिया है। मवेशियाें पर हमले और वन विभाग के हाथियाें काे नहीं खदेड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी। जहां मामले में वैधानिक कार्यवाही कर अब मृत मवेशी के मालिक को मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]