कोरबा,13अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : क्रीड़ा भारती संगठन की विकास यात्रा में “क्रीड़ा केंद्र” का विचार ‘जहां गाँव वहाँ खेल मैदान’ की अवधारणा से आया और क्रीड़ा भारती का कार्य क्रीड़ा केंद्रों में स्पष्ट दिखाई देता है। खिलाड़ी एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति अपनी आयु, शिक्षा, लिंग आदि को भूलकर खेल मैदान में आएं तथा आनंद, स्वास्थ्य तथा देश के लिए स्वयं की पसंद का कोई ना कोई खेल प्रतिदिन खेले एवं स्वस्थ भारत समर्थ भारत के निर्माण में सहयोग देकर खेल से शारीरिक क्षमता बढ़ाने की करने की बात कही ।

उक्त बातें श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर क्रीड़ा केंद्र 360 शतरंज एकेडमी , कोरबा में खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ हनुमान चालीसा पुस्तिका का वितरण कर सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष के डि दीवान ने भगवान हनुमान जी की और क्रीड़ा भारती के उद्देशय पर मार्गदर्शन के रूप मे कहीं और साथ ही सभी खिलाड़ियों के मध्य सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन करते हुये उन्हें पुरस्कृत भी किया।

इस सुअवसर पर क्रीड़ा भारती जिला मंत्री बालगोविंद जायसवाल, शतरंज अकादमी प्रमुख डॉ नंद कुमार त्रिपाठी, रविन्द्र दुबे, नित्यानंद यादव,प्रशिक्षक रितेश यादव,परशुराम सेना के कोषाध्यक्ष विजय दुबे,अजय पांडे,प्रभात शर्मा साहित खिलाड़ी,प्रशिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।