फिरोजाबाद, 06 नवम्बर। जनपद में अब अगर शांति भंग, मारपीट, झगड़ा, वाद-विवाद किया तो 10 लाख रुपये तक का भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। पुलिस ने अब ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा अब तक 27 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा-122 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है।
यह भी पढ़े :-हत्या की कोशिश मामले में जूता व्यापारी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही करते हुए एक विशेष अभियान चलाकर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा-122 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा रही है। जनपद में शांति भंग, मारपीट, झगड़ा, वाद-विवाद आदि करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा 107/116/151 की कार्यवाही की जाती है, जिसमें सम्बंधित एसडीएम द्वारा अभियुक्तों को बंधपत्र के आधार पर भारी मुचलके (10 लाख रुपये) से पाबन्द कर जमानत व कारावास को भेजा जाता है। अभियान के अन्तर्गत अगर असमाजिक तत्वों धारा 107/116/151 सीआरपीसी का उल्लंघन कर दोबारा से जनपद में किसी भी जगह शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित की जाती है तो उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए धारा-122 सीआरपीसी की कार्यवाही कर सम्बंधित एसडीएम को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है, जिसके आधार पर बंधपत्र में पाबंद की धनराशि (10 लाख रुपये) एसडीएम के आदेशानुसार वसूल की जा रही है अन्यथा की स्थिति में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
[metaslider id="347522"]