Oppo के नए फोन में 50MP कैमरा और 80W की फास्ट चार्जिंग, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

Oppo Reno 9 Series का यूजर्स को काफी इंतजार है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस सीरीज के हैंडसेट्स को चीन में इस महीने के आखिर में लॉन्च कर सकती है। ओप्पो रेनो 9 सीरीज में तीन फोन- रेनो 9, रेनो 9 प्रो और रेनो 9 प्रो+ आएंगे। बताया जा रहा है कि रेनो 9 में कंपनी स्नैपड्रैगन 778G और रेनो 9 प्रो में डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है। अब एक नई लीक आई है, जिसमें रेनो 9 प्रो+ के चिपसेट की जानकारी दी गई है। 

लीकस्टर डिजिटल चैट स्टेशन और टेक गोइंग के अनुसार इस फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट ऑफर कर सकती है। इसके अलावा ओप्पो के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। 

इन फीचर्स के साथ आ सकता है ओप्पो रेनो 9 प्रो+
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ पंच-होल OLED डिस्प्ले दे सकती है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट ऑफर कर सकती है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन के रियर में दिया गया है कैमरा 1.56 इंच का Sony IMX890 सेंसर है। फोन में कंपनी NPU भी देने वाली है, जो कम रोसनी में भी शानदार फोटो क्लिक करेगा।सेल्फी की बात करें तो इस फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। बैटरी की जहां  तक बात है, तो यह फोन 4700mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में ऑफर किए जाने वाले दूसरे फीचर्स में मेटैलिक मिडिल फ्रेम और IR ब्लास्टर शामिल है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]