Vedant Samachar

झारखंड में TSPC के 6 नक्सली गिरफ्तार, 4 राइफल, एक रिवॉल्वर और 1,102 कारतूस बरामद

Vedant Samachar
1 Min Read

लातेहार ,13अप्रैल 2025। झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी से जुड़े 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रतिबंधित संगठन के सब-जोनल कमांडर’ नारायण भोक्ता उर्फ ​​आदित, आलोक यादव उर्फ ​​अमरेश यादव, ‘एरिया कमांडर’ अमित दुबे उर्फ ​​छोटे बाबा, महेंद्र ठाकुर, इमरान अंसारी और संजय शामिल हैं।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि माओवादी समूह टीएसपीसी के सदस्यों को बालूमाथ पुलिस थाने के अंतर्गत हेसाबार-भांग वन क्षेत्र में एक अभियान के दौरान पकड़ा गया। नक्सलियों के पास से चार राइफल, एक रिवॉल्वर और 1,102 कारतूस बरामद किए गए हैं।

Share This Article