Vedant Samachar

नदी में तैरती मिली शख्स की लाश, जांच में जुटी पुलिस…

Lalima Shukla
1 Min Read

खरगोन. इंद्रावती नदी में एक शख्स की लाश तैरते मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. नहाने के दौरान डूबने से मौत की आशंक जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि यह घटना बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम बनेहर की है. रविवार सुबह 50 वर्षीय शंकर की नदी में तैरता मिला. गांव में यह खबर कुछ ही देर में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला.

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Share This Article