टी20 वर्ल्ड कप में 22 अक्टूबर को अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली अफगानिस्तान की टीम के लिए टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा। इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए, जिसकी वजह से टीम अफगानिस्तान की टीम को लगभग 10 दिन बाद वर्ल्ड कप में मैच खेलने का मौका मिला। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं श्रीलंका की पारी के दौरान स्टार स्पिनर राशिद खान साथी खिलाड़ी फजलहक फारूकी पर गुस्सा होते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। उसकी टीम आखिर में आठ विकेट पर 144 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने 28 और उस्मान गनी ने 27 रन बनाए। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को 8वें ओवर में राशिद ने दूसरा झटका दिया।
राशिद ने अपने ओवर में मेंडिस को आउट करके श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। हालांकि विकेट का जश्न मनाने के दौरान राशिद खुश थे, लेकिन फजलहक फारूकी के सामने आते ही राशिद काफी गुस्सा हो गए और फजलहक के सिर पर अपना हाथ मारते हुए गुस्सा जाहिर किया।
श्रीलंका ने टी20 विश्वकप के सुपर-12 के मैच में मंगलवार को अफगानिस्तान को नौ गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराया। श्रीलंका ने इस जीत से जहां सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी वहीं अफगानिस्तान अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो गया है।
[metaslider id="347522"]