हत्या मामले में 11अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज, 29 अक्टूबर। नगर के सुलेम सराय में गत बुधवार को अंकित यादव की पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में कैंट थाने की पुलिस ने शुक्रवार को 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है। मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को धूमनगंज निवासी अंकित यादव (17) पुत्र अयोध्या प्रसाद यादव की विवाद के दौरान पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी जबकि उसका एक दोस्त मरणासन्न मिला था। इस संबंध में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकेश कुमार पुत्र अमर सिंह, मोहित कुमार पुत्र विनोद पासी, राहुल पुत्र स्व अशर्फी लाल, प्रिन्शू कुमार पुत्र स्व रमेश भारतीया, अनुराग पासी पुत्र स्व देवानंद, तुषार भारतीया पुत्र जीतलाल, विशाल पुत्र विनोद पासी, विवेक पुत्र राजकुमार, उमेश पुत्र स्व रोशन लाल, गोलू कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार सभी निवासी धूमनगंज तथा ऋषभ पुत्र जगदीश भारतीया निवासी अरैल नैनी हैं।

यह भी पढ़े :-राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की विकास गाथा

बता दें कि सुलेमसराय में बारहवीं का छात्र अंकित यादव अपने दो मित्रों के साथ सिविल लाइंस के लिए निकला था। दुकान पर सिगरेट लेने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया। जिस पर वे लोग आगे निकल गये और अंकित आदि का इंतजार करने लगे। जैसे ही अंकित आगे बढ़ा, सभी ने पथराव कर दिया। जिससे अंकित और अमन चोट लगने से नीचे गिर गये।जबकि तीसरा साथी गोविंद भागकर आगे निकल गया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इधर अस्पताल में अंकित की मौत हो गयी। जिस पर नामजद एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। जिनकी तलाश में पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]