Vedant Samachar

CG NEWS:पॉवरसिटी में ऊर्जा की चमक पर भारी पड़ रही बिजलीघरों की राख

Vedant Samachar
4 Min Read

कोरबा,12अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । गर्मी का मौसम आने के साथ देश के पावर हब में शामिल कोरबा के पावर प्लांट के साथ-साथ फ्लाई ऐश डाइक से जुड़ी समस्याएं लोगों को परेशान करने लगी है। बिजली आपूर्ति और जन जीवन को लिकर चुनौतियां पेश आ रही है। लगातार समाधान को लेकर दावे जरूर किए गए हैं लेकिन अब तक ऐसी कोई तस्वीर नहीं बन सकी है जिससे कि शिकायतों में कमी आ सके। पावर प्लांट के ऑपरेशन से लेकर संबंधित तकनीक के सुचारू रूप से काम करने के लिए समयबद्धता के हिसाब से मेंटेनेंस किया जा रहा है फिर भी कोरबा के ईस्ट और वेस्ट पावर प्लांट में अड़चन आ रही है। इसके कारण बिजली उत्पादन से लेकर आपूर्ति से जुड़ी प्रॉब्लम्स प्रबंधन के लिए सरदर्द साबित होती जा रही है। गर्मी का मौसम आने के साथ इस प्रकार के मामलों में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है। खास तौर पर पावर सिटी कोरबा की जनता यह सोचकर परेशान है कि हर प्रकार की समस्याएं केवल उनके हिस्से ही आखिर क्यों आ रही है और ऐसा कब तक चलेगा? यही हालत कोरबा जिले के अलग-अलग हिस्से में स्थित पावर कंपनी के फ्लाई ऐश डाइक से भी बनी हुई है।

धनरास, गोढ़ी, लोटलोता आदि स्थान पर कंपनी के द्वारा अपने प्लांट से निकलने वाली फ्लाई ऐश को डंप करने के लिए व्यवस्था की गई है। पिछले वर्षों में यहां रेजीग बढ़ाने के बाद फ्लाई ऐश को स्टोरेज किया जा रहा है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अनुसार हर हाल में ऐसे स्थान को नमी युक्त बना रखना है ताकि किसी भी स्थिति में राखड़ उडऩे न पाए, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं नजर आ रहा है। गर्मी का मौसम शुरू क्या हुआ कोरबा जिले में राखड़ से जुड़ी समस्या लोगों को परेशान कर रही है। पिछले एक हफ्ते से दोपहर के बाद अंधड़ चलने से पूरा इलाका राखड़ के आगोश में समा रहा है। धनरास छुरीकला से लेकर दर्री कोरबा और पंडरीपाली, बालकोनगर व बड़ा हिस्सा ऐसा प्रतीत होता है मानो यहां बवंडर की उपस्थिति बनी हुई है। लोगों की शिकायत है कि इस दौर में घर के अंदर-बाहर राखड़ का प्रवेश होने से विकट स्थिति निर्मित हो जाती है। कपड़ों से लेकर खाने-पीने का सामान और बर्तन सभी पर आफत आ जाती है। कई मौकों पर समस्या के समाधान के लिए आंदोलन किए गए। हर बार आश्वासन मिला लेकिन समस्या अपनी जगह पर कायम है।

प्रभारी सचिव ने प्लांट और राखड़ बांध देखा

जिले के प्रवास पर आए प्रभारी सचिव डॉ. रोहित यादव ने आज दर्री स्थित सीएसईबी के पॉवर प्लांट के अलावा आसपस के राखड़ बांधों में पहुंच यहां की स्थिति देखी। उनके साथ प्रशासन और बिजली कंपनी के अधिकारी भी थे। प्रभारी सचिव ने बिजली घर की कार्यप्रणाली के साथ समस्याओं के बारे में जानकारी ली। फ्लाईऐश डाइक में सुरक्षा प्रबंधन की स्थिति को भी प्रभारी सचिव ने देखा और इस बारे में जानकारी ली। माना जा रहा है कि कोरबा जिले में फ्लाईऐश के कारण जनजीवन पर बनी हुई समस्या पहले से ही प्रभारी सचिव के संज्ञान में है इसलिए उन्होंने यहां आना जरूरी समझा।

Share This Article