कोरबा, 22 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। भारत विकास परिषद के तत्वाधान में “भारत को जानो “सामान्य ज्ञान
प्रतियोगिता का आयोजन कोरबा कंप्यूटर कॉलेज में करवाया गया प्रांत स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया इस आयोजन में प्रतिभागी के तौर पर कैरियर पब्लिक स्कूल कोरबा के भी कक्षा सातवीं और कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता दो वर्ग में रखी गई थी जिसमें जूनियर वर्ग में छठवीं से आठवीं तथा सीनियर वर्ग में नवमी से बारहवीं तक के छात्र/ छात्राओं को रखा गया था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की सीनियर वर्ग में शामिल कक्षा 11वीं की दोनों छात्राओं कु. स्वाति केसरवानी एवं कु. अनुष्का राय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उनके इस सराहनीय एवम अद्भुत सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती किरण तिवारी जी ने दोनों विद्यार्थियों को उनके इस जीत के लिए बधाई दी तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की तथा इसी तरह विद्यालय का नाम रौशन करते रहने की भी प्रेरणा दी उनकी इस अद्वितीय सफलता के लिए पूरा विद्यालय परिवार हर्षित एवं उत्साहित है और उनके सफल एवम प्रखर भविष्य की ईश्वर से कामना करता हैं ।
[metaslider id="347522"]