देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI) ने एटीएम लेनदेन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। बैंक ने फ्री एटीएम लेनदेन की संख्या और अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर लगने वाले चार्ज में संशोधन किया है।
अब आपको SBI और दूसरे बैंकों के एटीएम पर कितने फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे और कितने के बाद चार्ज लगेगा, यह आपके अकाउंट बैलेंस पर निर्भर करेगा।
कितने फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे?
SBI ने बचत खाताधारकों के लिए फ्री ATM ट्रांजैक्शन की संख्या बदल दी है। अब सभी ग्राहकों को, चाहे उनका अकाउंट बैलेंस कुछ भी हो, SBI ATM पर 5 और दूसरे बैंकों के एटीएम पर 10 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। लेकिन अगर आप 25,000 से 50,000 रुपये या 50,000 से 1,00,000 रुपये तक का बैलेंस रखते हैं, तो दूसरे बैंकों के एटीएम पर सिर्फ 5 फ्री ट्रांजैक्शन ही मिलेंगे। वहीं, 1 लाख रुपये से ज्यादा बैलेंस वालों को अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी।
एटीएम पर कितना चार्ज लगेगा?
अगर आप फ्री लिमिट खत्म कर देते हैं, तो SBI ATM पर 15 रुपये + GST और दूसरे बैंकों के एटीएम पर 21 रुपये + GST चुकाना होगा। वहीं, बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट जैसी सर्विसेज के लिए SBI ATM पर कोई चार्ज नहीं, लेकिन दूसरे बैंकों के एटीएम पर 10 रुपये + GST लगेगा। अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं और ट्रांजैक्शन फेल होता है, तो 20 रुपये + GST का पेनाल्टी चार्ज देना होगा।
मई 2025 से और बढ़ेंगे चार्ज!
RBI ने मई 2025 से ATM ट्रांजैक्शन का मैक्सिमम चार्ज 21 से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि SBI ग्राहकों को भी जल्द ही ATM से पैसे निकालने पर 23 रुपये + GST चुकाना पड़ सकता है। तो अगर आप बार-बार ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो नए नियमों पर नजर रखें, वरना एक्स्ट्रा चार्ज से बचना मुश्किल होगा!