Vedant Samachar

Rajim Kumbh: आज से राजिम कुंभ कल्प में विराट संत समागम का शुभारंभ, कई साधु संत होगे शामिल

Vedant Samachar
1 Min Read

राजिम,21फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)। राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन आज से शुरू हो रहा है, जिसमें विराट संत समागम का शुभारंभ होगा। इस पावन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

संत महापुरुषों की उपस्थिति

इस आध्यात्मिक समागम में महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद महाराज, स्वामी प्रेमानंद गिरी, स्वामी नवल गिरी महाराज समेत बड़ी संख्या में साधु-संतों की उपस्थिति रहेगी। संतों के प्रवचनों और आध्यात्मिक चर्चा से श्रद्धालु ज्ञान और भक्ति का अनुभव कर सकेंगे।

प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

राजिम कुंभ कल्प के लिए प्रशासन ने व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है।सुरक्षा और यातायात को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष शिविर और स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायक बाबा हंसराज रघुवंसी की प्रस्तुति

आज शाम मुख्य मंच पर प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर बाबा हंसराज रघुवंसी अपनी भव्य प्रस्तुति देंगे। उनकी भजन संध्या से श्रद्धालु भक्ति के रंग में रंग जाएंगे। राजिम कुंभ

Share This Article