डीजल चोरी कर अवैध भण्डार कर रखने वाले 01आरोपी को थाना बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर,20 अक्टूबर । डीजल चोरी कर अवैध भण्डार कर रखने वाले 01आरोपी को थाना बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार,डीजल चोरों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।आरोपी के कब्जे से चोरी का डीजल 295 लीटर कीमती 27,000 हजार रुपए किया गया बरामद,आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 , 285 भादवि के तहत की गई, कार्यवाही,आरोपी रामस्नेही काशी निवासी रामपुर को दिनांक 20.10.22 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी रामस्नेही काशी के घर में चोरी कर अवैध डीजल भंडारण कर रखने की सूचना प्राप्त होने पर थाना बलौदा स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी के कब्जे में अवैध डीजल बिक्री हेतु रखा पाया गया। आरोपी रामस्नेही काशी उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 10 रामपुर बलौदा के कब्जे से 295 लीटर डीजल किमती 27,000/ रूपये बरामद किया गया, जिस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 , 285 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी रामस्नेही काशी को दिनांक 20.10.22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक गोपाल सतपथी , प्र.आर. अवधेश तिवारी , आर. रामगोपाल बरेठ एवं सत्य प्रकाश भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]