बिलासपुर,11अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : बिलासपुर में नगर निगम 15 अप्रैल को होने वाली सामान्य सभा की बैठक में 30 पार्षदों ने 60 सवाल तैयार किया है। इसमें लॉटरी के जरिए तय किया जाएगा कि कौन पार्षद सवाल पूछ सकेगा। इस दौरान एक घंटे के प्रश्नकाल में मेयर पूजा विधानी प्रश्नों का जवाब देंगी। भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों ने गरीबों के मकान तोड़ने, पेयजल संकट, जलभराव, अवैध प्लाटिंग जैसे मुद्दों पर अफसरों व मेयर को घेरने की रणनीति बनाई है।
नगर निगम के 70 पार्षदों में केवल 30 पार्षदों ने 60 सवाल पूछने के लिए अपना आवेदन जमा किया है। इसमें भाजपा के 17 पार्षद शामिल हैं, जिनमें एमआईसी मेंबर मोती गंगवानी के साथ ही सुनीता जगत और कुसुम महाबली कोसले शामिल हैं। जाहिर है कि पहली सामान्य सभा की बैठक में मेयर पूजा विधानी सत्ता पक्ष के पार्षदों के सवालों में घिरे रहेंगी।
कांग्रेस ने निगम अफसर और मेयर को घेरने बनाई रणनीति
निगम में कांग्रेस के 18 पार्षद हैं, जिनमें 13 पार्षदों ने सवाल पूछने के लिए आवेदन जमा किया है। सारे आवेदनों को एकत्रित कर शुक्रवार को लॉटरी निकाली जाएंगी। लॉटरी के जरिए ही तय होगा कि कौन पार्षद सवाल पूछ सकेगा। लॉटरी में जिन पार्षदों के सवाल पहले निकलेंगे, सदन में उनके सवालों का जवाब पहले दिया जाएगा। अल्पमत के बाद भी कांग्रेस पार्षद पहली सामान्य सभा की बैठक में निगम अफसर और मेयर पूजा विधानी को घेरने के साथ ही हंगामा मचाने की रणनीति बना रहे हैं। इसके लिए शहर की समस्याओं की जानकारी तैयार की जा रही है।
जलसंकट-जलभराव, अवैध प्लॉटिंग, सरकारी जमीन पर कब्जा जैसे सवाल
सामान्य सभा की बैठक में सत्ता और विपक्षी दलों के पार्षदों ने सड़क-नाली, बिजली-पानी और आवास के अलावा जलसंकट, अवैध प्लॉटिंग, सरकारी जमीन पर कब्जा जैसे सवाल पूछा है। वार्ड 52 के पार्षद दिलीप पाटिल ने अपने वार्ड में हुए तोड़फोड़ और अवैध प्लॉटिंग पर सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर सवाल पूछा है। बता दें कि विधानसभा की तर्ज पर निगम की सामान्य सभा की बैठक होती है, जिसमें हर सवाल के जवाब पर बहस होती है। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर पार्षद पूरक प्रश्न कर सकते हैं। प्रश्नकाल के लिए 9 एजेंडे पर चर्चा होगी, फिर बजट पेश किया जाएगा। इस बार 1089 करोड़ का बजट तैयार किया गया है।