Vedant Samachar

रूह कंपा देने वाला मंजर, करंट की चपेट में आया मजदूर

Vedant Samachar
1 Min Read

नागौर,17फरवरी 2025: राजस्थान के नागौर में एक भयंकर हादसा हुआ जिसमें एक मजदूर को करंट का जोरदार झटका लगा. हालांकि घटना में उसकी जान बच गई है. शहर के कोतवाली थाना इलाके के शीतला माता मंदिर के पीछे टायर गोदाम के सामने निर्माणाधीन मकान की छत पर काम करते समय मजदूर 11 केवी (11 हजार वोल्ट) की लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगते ही मजदूर के नीचे गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई. इधर, पुलिस का कहना है कि इस तरह की कोई जानकारी हमारे सामने अभी तक नहीं आई है. गनीमत यह रही कि इस घटना में जनहानि नहीं हुई. दरअसल, शहर के नकाश गेट निवासी लीलाधर पुत्र मोहनलाल ने हाल ही में यहां पर प्लॉट खरीदा था और वे उसपर घर बना रहे हैं. हालांकि, 11 हजार वोल्ट विद्युत की लाइन के नीचे मकान बनाना अपने आप हादसे को न्योता देने के बराबर है.

Share This Article