चिकित्सा अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

संतोष गुप्ता/ कोरबा, 16 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए पहले से चलाए जा रहे हैं सभी कार्यक्रमों को एकीकृत कर सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसमें सी थ्री इंडिया द्वारा कोरबा जिले में सुमन शक्ति परियोजना अंतर्गत कोरबा जिले के समस्त विकास खंडों में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है। कोरबा ब्लाक अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के एमओ, आरएमए, स्टॉफ नर्स, सीएचओ, एमपीडब्लू, एएनएम सहित सरपंच, मितानिनों एवं एमटी का 35 बैच में प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है।

इसी कड़ी में रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा में बीते शुक्रवार को पहले बैच में मेडिकल ऑफिसर ट्रेनिंग आयोजित कराया गया था। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के मास्टर ट्रेलर डॉक्टर अतीक सिद्दीकी द्वारा प्रशिक्षण में सम्मिलित मेडिकल ऑफिसर को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी सुमन प्रोग्राम सहित सुमन प्रोग्राम में प्रदान किए जानें वाली सेवाओं से अवगत कराया गया। इसके पश्चात सम्मानपूर्ण मातृत्व स्वास्थ्य देखभाल, जेंडर और सामाजिक समावेश, स्वास्थ्य होते लाभ लेने के दौरान अपमानजनक विषयों पर जानकारी प्रदान करने के साथ ही प्रशिक्षण में शामिल सभी एमओ का प्री एवं पोस्ट से ट्रेनिंग से पूर्व एवं ट्रेनिंग के पश्चात् उन्होंने प्रशिक्षण से क्या फर्क हुआ उस पर सी थ्री इंडिया द्वारा दिए गए प्रारूप पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं पॉवर वॉक सेशन द्वारा दिए गए चिट पर रोल प्ले किया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति में महिलाओं से जुड़े 12 अधिकारों का वीडियो प्ले कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरएमसी चार्टर अनुसार मरीज़ को दिए गए आधिकारों से अवगत कराया गया।


सी थ्री इंडिया द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि बीएमओ डॉक्टर दीपक सिंह राज एवम बी एन कोशले,सी थ्री इंडिया के ज़िला समन्वयक महेंद्र सिंह बिष्ट, विकासखंड समन्वयक संध्या सिंह, एरिया समन्वयक नितिन यादव सहित मास्टर ट्रेनर डॉक्टर अतीक सिद्दीकी एवं 23 एमओ प्रशिक्षण में शामिल रहें।