BILASPUR NEWS : छत्तीसगढ़ के अभी सरकारी दफ्तरों में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने की मांग

बिलासपुर,16अक्टूबर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि प्रदेश के सभी न्यायालयों तथा सरकारी कार्यालयों में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया जाए। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए इसकी सुनवाई नवंबर में तय की है। याचिकाकर्ता ने कहा कि उच्च न्यायालय सहित सभी अधीनस्थ न्यायालयों, साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लगाई जानी चाहिए।डॉ. अंबेडकर संविधान ड्रॉफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष थे।

यह भी पढ़े:-गृहमंत्री Amit Shah ने किया हिंदी में MBBS की पुुस्‍तकों का किया विमोचन

संविधान निर्माता की तस्वीर लगाने से लोगों को उनकी जीवन गाथा और संघर्ष से प्रेरणा मिलेगी। याचिका में कहा गया है कि मद्रास हाईकोर्ट ने इसी तरह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सबसे पहले अपने कक्ष में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लगाई साथ ही सभी लॉ यूनिवर्सिटीज़ तथा कॉलेजों में तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है। चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी की डिवीजन बेंच ने याचिका को स्वीकार करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता ने अच्छा मुद्दा उठाया है। बाबा साहेब उनके भी प्रेरणास्त्रोत हैं। कोर्ट ने याचिका पर अगली सुनवाई 22 नवंबर निर्धारित की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]