Vedant Samachar

CG NEWS:नागपुर से नकली होलोग्राम सप्लायर गिरफ्तार, नोट गिनने की मशीन जब्त,मास्टरमाइंड अभी भी फरार…

Vedant Samachar
2 Min Read

राजनांदगांव ,10अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में पकड़े गए अवैध शराब बॉटलिंग यूनिट मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। नकली होलोग्राम और लेबल सप्लाई करने वाले आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम को होलोग्राम और लेबल सप्लाई करने वाला मनोज जसाराम को पहले गोंदिया से पकड़ा गया था। मनोज की निशानदेही पर नागपुर के चंदन ममतानी को गिरफ्तार किया गया। चंदन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

नोट गिनने की मशीन भी जब्त

इस बीच पुलिस ने रोहित नेताम के घर से नोट गिनने की मशीन भी जब्त की है। करीब 10 दिन पहले करवारी रोड स्थित फार्म हाउस में छापेमारी के दौरान 27 लाख रुपए की शराब और बॉटलिंग यूनिट का भंडाफोड़ हुआ था। अब तक इस मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

मुख्य आरोपी रोहित उर्फ सोनू और उसके साथी नंद किशोर उर्फ छोटा कट्टी से रिमांड पर पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड एक भाजपा पदाधिकारी है। वह एक बड़े समूह से जुड़ा हुआ है।

MP से शराब की खप डोंगरगढ़ पहुंचती थी

उसी के इशारे पर मध्य प्रदेश से शराब की खेप डोंगरगढ़ पहुंचती थी। पुलिस अभी तक मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पाई है। माना जा रहा है कि मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी से बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है।

इस कांड में सबसे बड़ी बात शराब के रेट का डिफरेंस है। छत्तीसगढ़ की शराब ₹3600 में मिल रही है, जबकि मध्य प्रदेश की वही शराब परिवहन सहित 2100 में आ रही है। यहां बॉटलिंग के माध्यम से अवैध शराब पैकिंग कर बिक्री के लिए कोचियों को भेजा जाता था। इसमें बहुत बड़ा गैंग काम कर रहा है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article