Vedant Samachar

खून गाढ़ा है या पतला इसका पता लगाने के लिए कौन सा टेस्ट कराएं?

Vedant Samachar
3 Min Read

खून अगर गाढ़ा है तो कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. खून गाढ़ा होने से दिल और किडनी के सबसे ज्यादा खतरा रहता है. इसके विपरीत यदि खून बहुत ज्यादा पतला है तो भी कई गंभीर रोग आपको घेर सकते हैं. खून के पतले होने पर प्लेटलेट्स की मात्रा कम होती है, जिससे खून के थक्के जमने में दिक्कत होती है. इससे चोट लगने पर बहुत ज्यादा मात्रा में खून बह सकता है. पतले खून को बहने से रोकना भी बिना दवा के मुश्किल होता है.यहां आपको बता रहे हैं कि आपका खून गाढ़ा है या पतला इसे पता करने के लिए कौन से टेस्ट करवाएं.

पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. समीर भाटी बताते हैं कि खून का गाढ़ा और पतला होना दोनों की कई बीमारियों की वजह बनते हैं. खून के गाढ़ा होने से दिल का दौरा, किडनी की बीमारी, पैरों में रक्त के थक्के जमना, डीप वेनस थ्रोम्बोसिस नामक दर्दनाक बीमारी हो सकती है. वहीं, यदि खून पतला है तो आपके शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या बहुत कम हो सकती है. इससे सीरियर ब्लीडिंग हो सकती है और छोटी चोट भी गंभीर बन सकती है. अत्यधिक खून बहने से मरीज की हालत बेहद गंभीर भी हो सकती है.

खून की जांच करवाएं
पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. समीर भाटी बताते हैं कि खून गाढ़ा है या पतला इसे पता करने के लिए कई तरह के टेस्ट होते हैं. इनमें वह आमतौर पर प्रोथ्रोम्बिन टाइम (PT) और इंटरनेशनल नॉरमालाइज़्ड रेशो (INR) टेस्ट या एक्टिवेटेड पार्शियल थ्रोम्बोप्लास्टिन टाइम (aPTT) टेस्ट की सलाह देते हैं. इन टेस्ट के जरिए यह पता चलता है कि खून गाढ़ा है या पतला. खून पतला है या गाढ़ा यह पता चलने पर आपको होने वाली बीमारियों के बारे भी काफी मदद मिल सकती है.-

किन लोगों को करवानी चाहिए जांच
डॉ. समीर भाटी बताते हैं कि जो लोग खून के पतला करने की दवा लेते हैं, उन्हें यह जांच जरूर करवानी चाहिए. इसके अलावा जो लोग शराब का ज्यादा सेवन करते हैं, उन्हें भी यह जांच करवानी चाहिए. लिवर के रोग से पीड़ित, हाई ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल वालों को भी यह जांच करवानी चाहिए. यह जांच आपके उपचार में खासीमददगार साबित होंगी.

Share This Article