Vedant Samachar

स्कूल जाते समय 10वीं की छात्रा को हार्ट अटैक, सड़क पर अचानक गिरी और मौत

Vedant Samachar
1 Min Read

हैदराबाद,21फ़रवरी2025। हार्ट अटैक के चलते युवाओं की मौत के मामले बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं। इस बीच तेलंगाना का एक केस चौंकाने वाला है। महज 16 साल की श्री निधि की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जो 10वीं क्लास की छात्रा थी। श्री निधि को उस वक्त हार्ट अटैक आया, जब वह स्कूल जा रही थीं।

अटैक के तुरंत बाद श्री निधि को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। दूसरे अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने निधि को मृत घोषित कर दिया। रामरेड्डी मंडल के सिंगारपल्ली गांव की रहने वाली श्री निधि स्कूली पढ़ाई के लिए कामारेड्डी में रहती थी। परिजनों का कहना है कि श्री निधि को सीने में दर्द हुआ था और वह गिर पड़ी। यह घटना स्कूल के एकदम पास ही हुई थी।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही श्री निधि को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक स्कूल टीचर को भी श्री निधि के गिरने की जानकारी मिली थी। श्री निधि का चेकअप करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा को सीपीआर दिया गया। लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला।

Share This Article