Vedant Samachar

CM रेखा गुप्ता का पहला एक्शन, आतिशी सरकार के सभी निजी स्टाफ की छुट्टी…

Lalima Shukla
3 Min Read

दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद नई सीएम रेखा गुप्ता एक्शन में हैं. उन्होंने आतिशी सरकार के सभी निजी स्टाफ की सेवाएं खत्म कर दीं. पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के सभी व्यक्तिगत स्टाफ को नौकरी से हटा दिया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार ने जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरे विभागों में नियुक्त किया था. उनको तुरंत अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

कई सारे अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर दूसरे बोर्ड कॉरपोरेशन में भेजा गया था. सप्ताह भर पहले सभी विभागों से पूर्व सरकार की ओर से कंट्रैक्ट और व्यक्तिगत स्टाफ की जानकारी मांगी गई थी. उनको मूल विभाग में लौटने को कहा गया है.

हाल ही में दिल्ली के मुख्य सचिव ने इसको लेकर एक नोटिस जारी किया था. इसमें जितने भी नॉन ऑफिशियल स्टाफ है उनकी लिस्ट मांगी गई थी. केजरीवाल सरकार में अलग-अलग विभागों में कई तरह के नॉन ऑफिसियल स्टाफ की नियुक्ति हुई थी.

रेख गुप्ता के साथ 6 मंत्रियों ने ली शपथ


दिल्ली में 27 साल बाद BJP की सत्ता में वापसी हुई है. कल यानी गुरुवार को नई सरकार का शपथग्रहण समारोह था. रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. रेखा दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनी. इससे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी ने दिल्ली की सत्ता संभाली थी. रेखा गुप्ता के साथ छह मंत्रियों परवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्राज और पंकज सिंह ने भी शपथ ली.

पहली कैबिनेट में दो बड़े फैसले


शाम में दिल्ली कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें दो बड़े फैसले लिए गए. रेखा सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को लागू करने का फैसला लिया. इसके साथ ही CAG की 14 रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सदन में रखा जाएगा.

48 सीटों पर BJP का कब्जा


भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा. आप के खाते में केवल 22 सीटें गईं.

Share This Article