बिलासपुर के कोटा में बंद कमरे में चल रहा था सट्टा, 20-30 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन पकड़ाया

बिलासपुर/भिलाई। दुर्ग पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बिलासपुर के कोटा में बड़े रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने यहां से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे करोड़ों रुपए के ऑन-लाईन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 26 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 ब्रॉडबैंड, 2 लैपटॉप चार्जर, 24 एटीएम कार्ड, 23 चेकबुक, 3 पासबुक और 10 मोबाइल सिम बरामद किया है।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग जिले में महादेव ऐप, रेडूडी अन्ना और अन्य ऑन-लाईन सट्टा ऐप का जाल तेजी से फैल रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए दुर्ग एसपी ने एएसपी सिटी संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक नसर सिद्धीकी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था।टीम के द्वारा लगातार इसके खिलाफ नजर रखी जा रही है। पिछले दिनों 27 सितंबर को जगदलपुर और 3 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में महादेव एप्प का ब्रांच पकड़कर पुलिस ने बड़ी सफलता पाई थी। इसी बीच पुलिस को बिलासपुर जिले के कोटा में एक और ब्रांच चलने की सूचना मिली थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]