Vedant Samachar

दिल्ली-यूपी में बारिश ने गिराया तापमान

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली,21फ़रवरी 2025। उत्तर भारत में फरवरी के अंतिम दिनों में एक बार फिर ठंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मौसम विभाग ने 21 फरवरी को इस बदलाव के लिए अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में गिरावट आ रही है, जिसके कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम में यह परिवर्तन उत्तर भारत के कई हिस्सों में विशेष रूप से महसूस हो रहा है।

यूपी और दिल्ली में बुधवार को हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं का भी दौर जारी रहा। बारिश और ठंडी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई है, जिससे लोग घरों में ही रहने की कोशिश कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, जिससे इन क्षेत्रों में तापमान और भी गिर सकता है।

उत्तराखंड में भी रिमझिम बारिश हो रही है, जो ठंड को और भी बढ़ा रही है। इस बारिश से सड़कों पर फिसलन और ट्रैफिक में रुकावटें आ सकती हैं। बाजारों में सूनापन छाया हुआ है और बच्चों को ठंड से परेशानी हो रही है।पंजाब में अधिकतम तापमान ठंडा रहने की संभावना है, जबकि रात का तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है।

Share This Article