रायपुर,17फरवरी 2025 (वेदांत समाचार )। टिकरापारा पुलिस कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है,एक बार फिर बस स्टैंड में तोड़फोड़ की वारदात हुई है. पार्किंग में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. वारदात रात 2 बजे की बताई जा रही है. वहीं सूचना पर टिकरापारा पुलिस सुबह बस स्टैंड पहुंची थी. वहां के दुकानदारों का कहना है कि बस स्टैंड में सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह से चौपट है. पहुंचने वाले यात्री खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है. रात में न तो पुलिस के जवान रहते है और न ही पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी.
CCTV कैमरे चेक करने की बजाय दुकानदारों से पूछताछ – कोई अपनी जान को खतरे में डालने कौन असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुंह खोलेगा. वारदात रात 2 बजे की है इस दौरान वहां यात्रियों की बजाय कोई दुकानदार मौजूद ही नहीं थे. टिकरापारा पुलिस ने CCTV कैमरे चेक नहीं किए. सिर्फ दुकानदारों से पूछते नजर आए. एसएसपी डॉ लाल उमेंद सिंह ने बातचीत में जनता से रिश्ता को बताया कि वारदात देर रात की है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे.