नई दिल्ली । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे में रहेंगे। यहां ढेर सारी जन कल्याण कारी योजना का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा हैं कि पीएम मोदी आज 3650 करोड़ रुपए से अधिक परियोजना का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। ये सारे कार्य निपटाने से पहले पीएम राज्य के बिलासपुर में एम्स अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11:30 बजे बिलासपुर एम्स का लोकार्पण करने के बाद वे लुहणू मैदान में जनसभा कर चुनावी शंखनाद करेंगे।बिलासपुर में अपने कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में शिरकत कर दिव्य रथ यात्रा और देवताओं की भव्य सभा के साक्षी बनेंगे। पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में शिरकत करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। यह उत्सव 5 से 11 अक्टूबर तक कुल्लू के ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा ।
[metaslider id="347522"]