Vedant Samachar

KORBA:सीआईएसएफ ने कन्याकुमारी में आयोजित किया ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन 2025 का समापन समारोह…

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,09 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन 2025 का समापन समारोह कन्याकुमारी में आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य “सुरक्षित तट, समृद्ध भारत” थीम पर आधारित था, जिसमें देशभर के 250 से अधिक तटीय बंदरगाहों और 72 प्रमुख संस्थानों ने भाग लिया।

साइक्लोथॉन ने भारत के सम्पूर्ण तटीय क्षेत्रों को कवर करते हुए कुल 6,553 किलोमीटर की दूरी तय की। इसमें सीआईएसएफ के 125 साइक्लिस्टों के साथ 14 महिलाओं ने भाग लिया, जिनमें कोरबा जिला के गेवरा-दीपका में तैनात आरक्षक मनीष विश्वकर्मा और आरक्षक हरेराम यादव भी शामिल थे।

इस पहल ने तटीय जीवन और सुरक्षा की चुनौतियों पर समाज को संवेदनशील बनाने का कार्य किया। सीआईएसएफ के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अजय दहिया ने कहा कि यह पहल केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है कि सुरक्षित तटों से ही भारत का आर्थिक और सामाजिक विकास संभव है।

समापन समारोह में कई फिटनेस प्रशिक्षण, सामाजिक सहयोग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया।

ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन 2025 का आयोजन सीआईएसएफ द्वारा तटीय सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल ने न केवल देश के तटीय क्षेत्रों को कवर किया, बल्कि समाज को भी जागरूक और संवेदनशील बनाने का कार्य किया।

Share This Article