Vedant Samachar

CG NEWS:मेंटनेंस को लेकर बिजली सप्लाई ठप, जज-कलेक्टर बंगले समेत 31 जगह प्रभावित

Vedant Samachar
2 Min Read

रायगढ़,09 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुधवार को 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। दरअसल, 132 KV उपकेन्द्र से निकलने वाली 11 KV फीडर की संबंधित सप्लाई सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।

इसमें कलेक्टर बंगले समेत शहर के कई मुख्य क्षेत्रों पर असर पड़ेगा। मेंटनेंस को लेकर बिजली विभाग द्वारा बिजली सप्लाई बंद किया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसमें सीटी 2, सीटी 3, 11KV गजानंदपुरम और 11KV गोरखा फीडर से संबंधित क्षेत्र की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

इससे कोतरा रोड थाना चौक, विकास नगर गली नंबर 1 और 2, रुक्मणी विहार, दशरथ पान ठेला, बुढ़ी माई मंदिर क्षेत्र, सुल्तानिया कॉलोनी, देवघर हाइट्स, गुरुशरण विला, जज बंगला, कलेक्टर बंगला की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

यहां भी बिजली सप्लाई बंद

इसके अलावा सीएसईबी कॉलोनी, अटल आवास, गोकुलधाम, राजीव नगर गली नंबर दो व तीन, मधुबन बिल्डिंग, बावली कुआं, बैकुंठपुर, सिटी हॉस्पिटल का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

घड़ी चौक, रामलीला मैदान, पटाखा गोदाम, रेलवे बंगला पारा, सोनिया नगर, सुभाष नगर, हीरापुर, गजानंद पुरम, कलमी दीपा, गोरखा, साईं इंक्लेव की भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

गर्मी में लोग रहेंगे परेशान

रायगढ़ में इन दिनों गर्मी पड़ रही है। सुबह से ही तेज धूप का एहसास हो रहा है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहने से लोगों को गर्मी की समस्या से जूझना पड़ेगा।

Share This Article