RAIPUR NEWS: चाईल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर01,अक्टूबर। राजधानी पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस मुख्यालय से अज्ञात मोबाईल नम्बरों धारकों द्वारा बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो (चाईल्ड पोर्नोग्राफी) अपलोड कर प्रसारित करने के प्रकरण की जांच के लिए एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को निर्देश प्राप्त हुए थे। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी को चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करते हुए मोबाईल नम्बरोें के अज्ञात धारकों की पतासाजी कर गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत सायबर विंग द्वारा चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित किया गया तथा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं संबंधित थानों की संयुक्त टीमों द्वारा रायपुर जिले के अलगअलग थाना क्षेत्रों से प्रकरणों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित थानों में कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत…

थाना तेलीबांधा के अपराध क्रमांक 624/22 एवं 625/22 धारा 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी महेश तोलानी पिता गुलामत तोलानी उम्र 49 साल निवासी गली नं. 05 रविग्राम थाना तेलीबाधा रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त किया गया है।थाना डी.डी.नगर के अपराध क्रमांक 480/22 धारा 67, 67(ए) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी नरेश कुमार वर्मा पिता सेवक राम वर्मा उम्र 44 साल निवासी अम्बेडकर आवास डी.डी.नगर रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त किया गया है।

थाना नेवरा के अपराध क्रमांक 455/22 धारा 67(ए) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी अजय केशरवानी पिता सुनिल केशरवानी उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्र 15 दीन दयाल चौक थाना तिल्दा नेवरा रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त किया गया है। थाना विधानसभा के अपराध क्रमांक 410/22 धारा 67, 67(बी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी नोखेराम निषाद पिता धनुष राम निषाद उम्र 42 साल निवासी बजरंग पारा सड्डू थाना विधानसभा रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त किया गया है।

यह भी पढ़े:-इन मर्दों से संतुष्ट होती हैं महिलाएं, लबें समय तक रहती हैं साथ

थाना गुढ़ियारी के अपराध क्रमांक 418/22 धारा 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी दीपक वैष्णव पिता दिलीप वैष्णव उम्र 28 साल निवासी रामकृष्ण परमहंस वार्ड 02 बड़ा अशोक नगर गुढ़ियारी एवं मोह. सलीम पिता मोह. सलीमउल्लाह उम्र 18 साल निवासी जगरहीन तालाब के पास बड़ा अशोक नगर तिवारी को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त किया गया है। इसके साथ ही थाना खमतराई अपराध क्र 809/22 धारा 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट, थाना गोबरानवापारा के अपराध क्र 403/22 धारा 67 आई.टी. एक्ट एवं डी.डी.नगर के अपराध 479/22 धारा 67, 67(ए) आई.टी. एक्ट के प्रकरणों में विधि के साथ संघर्षरत 3 बालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]