रायपुर ,23सितम्बर। दिव्यांगज़नो के लिए स्थापित विशेष रोजगार कार्यालय द्वारा गुरुवार को पुराने पुलिस मुख्यालय परिसर में दिव्यांगजनों के लिये पात्रता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के जबलपुर की टीम द्वारा कुल उपस्थित 167 में से 153 आवेदन पत्र, पात्रता प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त हुये जिसमें 48 दिव्यांगजनों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी किये गये ।
विशेष रोजगार कार्यालय की उपसंचालक डॉ.शशीकला अतुलकर ने बताया कि जारी किये गये प्रमाण पत्रों में 27 बी. एड., 08 बी. ई., 01 नीट, 02 डी. एड., 02 बी. एस. सी. (नर्सिंग), 02 बी. एस. सी. ( एग्रीकल्चर ), 02 एम. एस. सी ( एग्रीकल्चर ), 01 डी. ई. एल.डी., 02 डी. फार्मेसी, 01 पी.एच.डी. दिव्यांगों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी किये गये । पात्रता प्रमाण पत्र हेतु ऐसे आवेदक भी उपस्थित हुए जिनकी एडमिशन हेतु काउसिलिंग आज ही थी उन्हें तत्काल पात्रता प्रमाण पत्र जारी किये गये। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से आवेदकों ने पात्रता प्रमाण पत्र बनवाये। कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए उपसंचालक ने बताया कि राज्य स्तर पर पहली बार व्यापक स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि पात्रता प्रमाण पत्र हेतु कार्यालय राज्य में ही प्रारंभ करने हेतु उचित माध्यम से महानिदेशालय नई दिल्ली को लिखा गया है। यदि कार्यालय राज्य में ही स्थापित होगा तो यह सुविधा दिव्यांगजनों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी।
[metaslider id="347522"]