बेंगलुरु,07 अप्रैल 2025 । अमेरिका के दूसरे वरीय ओलिवर क्रॉफर्ड ने रविवार को यहां एसएम कृष्णा मेमोरियल ओपन का खिताब अपने नाम किया। शीर्ष वरीय ब्रिटिश खिलाड़ी जे क्लार्क को टखने की चोट के कारण फाइनल के बीच में ही रिटायर होना पड़ा जिसके चलते क्रॉफर्ड को विजेता घोषित किया गया।
एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम में क्रॉफर्ड ने शानदार शुरुआत की और मुकाबले के पहले 25 मिनट में ही 4-0 की बढ़त बना ली। 25 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने अपने शुरुआती सर्विस गेम में ब्रेकपॉइंट बचाया और फिर दूसरे में क्लार्क के डबल फॉल्ट का फायदा उठाकर सर्विस ब्रेक की। इसके बाद उन्होंने लव होल्ड और एक और ब्रेक के साथ शुरुआती दबदबा कायम किया।