- संदेही आरोपी का पता तलाश कर मुल्जिम पकडने हेतु किया विशेष टीम गठित।
- गठित टीम को हर संभव प्रयास कर शीघ्र ही संदेही आरोपी को पकड़ने हेतु किया निर्देशित।
बेमेतरा 07 अप्रैल 2025 । बेमेतरा जिले के थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम घेटवानी में आज 06 अप्रैल 2025 के सुबह करीबन 07 बजे अशोक निर्मलकर उम्र 65 साल को गांव के ही जीवनलाल वर्मा उम्र 49 साल द्वारा पुरानी आपसी रंजिश के चलते हत्या कर फरार हो गया है कि रिपोर्ट पर थाना साजा में हत्या के संदेही आरोपी जीवन लाल वर्मा के विरूद्ध अपराध सदर धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों को मिलने पर मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेरला विनय कुमार एवं थाना प्रभारी साजा निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, निरीक्षक रोशन लाल टोण्डे, निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, उप निरीक्षक राकेश साहू, उप निरीक्षक डी.एल. सोना, उप निरीक्षक राजकुमार साहू व थाना स्टाफ के साथ ग्राम घोटवानी पहुचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) साजा पहुचकर* थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम घोटवानी में हुए हत्या के मामले मे अधिकारियों से महत्वपूर्ण चर्चा कर संदेही आरोपी की पतातलास हेतु त्वरित विशेष टीम गठित कर मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। गठित टीम को हर संभव प्रयास कर जल्द से जल्द संदेही आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा मौजुद रहें।