अब आयुष्मान कार्ड ayushman card बनाना बेहद सरल हो गया, महज 10 मिनट में घर बैठे सेतू पोर्टल से आयुष्मान कार्ड ayushman card तैयार हो जाएगा। इसके लिए सेतू पोर्टल में लॉगिन कर बस प्राथमिकता पूरी करनी होगी। इसके बाद 10 मिनट के भीतर ही आयुष्मान कार्ड डॉउनलोड हो जाएगा। गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए सरकार आयुष्मान स्वास्थ्य सहायता योजना संचालित कर रही है। जिस लाखो लोग लाभान्वित हो रहे है, इसके बाद भी लाखों ऐसे है, जो अब भी इस बड़ी स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है, इसकी मुख्य वजह हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड ayushman card न बन पाना है। वैसे शासन स्तर पर चॉइस सेंटर Choice Center के माध्यम से कार्ड बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह से निशुल्क है, लेकिन सेंटर के लोगो के कार्यप्रणाली की वजह से लोगों को कार्ड बनवाने के लिए कई बार सेंटर का चक्कर काटने के लिए बाध्य होना पड़ता है, ऐसे चॉइस सेंटर से ज्यादातर के लिए कार्ड बनवाना मुश्किल काम साबित हो जाता है।
वही अब हितग्राहियों के इस समस्या का हल शासन के सेतू पोर्टल से मिल गया है। शासन स्तर पर ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड ayushman card बनाने की सुविधा इस पोर्टल में दे दी गई है। पोर्टल के माध्यम से अब 10 दिन का कार्य 10 मिनट में संभव हो रहा है। कोई भी घर बैठे स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। वही अब इस सुविधा का लाभ लाखो लोग उठा कर जरूरत पड़ने पर समय पर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
इस तरह से मिलती है स्वास्थ्य सुविधा
आयुष्मान कार्ड से बीपीएल परिवार के तहत पांच लाख रुपये, एपीएल में 50 हज़ार तक का फायदा ले सकते हैं। मुख्यमंत्री भी से सहायता योजना के तहत 20 लाख का इस कार्ड से फायदा लिया जा सकता है। जिला स्तर पर हर साल लाखों लोग इस योजना से विभिन्न बीमारियों से निजात पाने के लिए पैकेज अनुरूप आर्थिक सहायता लेकर लाभान्वित हो रहे है।
ऐसे करे आवेदन
सेतु पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कराना होगा. उसके लिए इस लिंक पर एचटीटीपीएस://सेतु.पीएमजेएवॉय.जीओवी.इन/सेतू पर क्लिक करें। इसके बाद आप रजिस्टर योरसेल्फ एंड सर्च बेनिफिसरी पर क्लिक करे सभी डिटेल भर दें। प्रक्रिया कंप्लीट होने के बार महज 10 मिनट में आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा।
[metaslider id="347522"]