IND vs BAN: शमी ने बांग्लादेश के शीर्षक्रम को किया ध्वस्त, बनाया रिकॉर्ड, इस मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे

नईदिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ। यह मुकाबला दुबई में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 2023 वनडे विश्व कप के बाद अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में बांग्लादेश को दो झटके दिए। उन्होंने सौम्य सरकार को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया, जबकि मेहदी हसन मिराज को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। सरकार खाता नहीं खोल सके, जबकि मिराज ने पांच रन बनाए। इन दो विकेट के साथ ही शमी ने एक खास उपलब्धि हासिल की। वह साल 2015 से वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर पावरप्ले में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 19.8 का रहा है।

सिर्फ ट्रेंट बोल्ट से पीछे हैं मोहम्मद शमी
इस मामले में शमी से आगे सिर्फ ट्रेंट बोल्ट हैं। उन्होंने इस दौरान 26 विकेट लिए थे और उनका स्ट्राइक रेट 33.6 का रहा था। लिस्ट में 19 विकेट के साथ मिचेल स्टार्क तीसरे और 14 विकेट के साथ क्रिस वोक्स चौथे स्थान पर रहे। शमी के दो विकेट के अलावा पावरप्ले में हर्षित राणा ने एक विकेट और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए। अक्षर ने पारी के नौवें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए और हैट्रिक से चूक गए। पावरप्ले यानी शुरुआती 10 ओवर में बांग्लादेश ने पांच विकेट गंवाकर 39 रन बनाए। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में शुरुआती 10 ओवर में बनाए गए चौथे सबसे कम रन हैं।

2015 के बाद से विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक पावरप्ले विकेट (स्ट्राइक रेट)

खिलाड़ीपावरप्ले विकेटस्ट्राइक रेट
ट्रेंट बोल्ट2633.6
मोहम्मद शमी2019.8
मिचेल स्टार्क1932.8
क्रिस वोक्स1440.2
जोश हेजलवुड1338.3

चैंपियंस ट्रॉफी के खेल में पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट गिरे

स्कोरटीम खिलाफस्थानसाल
44/6बांगलादेशन्यूजीलैंडकोलंबो2002
27/6पाकिस्तानदक्षिण अफ्रीकामोहाली2006
26/5बांगलादेशवेस्टइंडीजसाउथैंप्टन2004
39/5बांगलादेशभारतदुबई2025

भारत ने वनडे में लगातार 11वां टॉस गंवाया
भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 11वां टॉस गंवाया है। टीम 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के मैच के बाद से कोई टॉस जीत नहीं सकी है। भारतीय कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से कुछ बदलाव किए। वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। भारतीय टीम आईसीसी इवेंट में अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने उतरी है। बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है।