मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिकी करते 01आरोपी को किये गिरफ्तार

0.आरोपी के कब्जे 17 पौवा देशी प्लेन शराब तथा बिकी रकम 230/- रूपये जप्त आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

0.असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक धमतरी ने दिये थे सभी थाना प्रभारियों को सक्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये थे।इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुरूद के नेतृत्व में थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबीर सूचना कि एक व्यक्ति ग्राम मेघा में गौठान के पास अवैध रूप से शराब बिकी कर रहा है कि तस्दीकी हेतु तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाप रवान किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम मेघा गौठान के पास घेराबंदी कर संदेही मुकेश साहू पिता जनक राम साहू उम्र 37 साल निवासी मेघा थाना मगरलोड को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन शराब शराब कुल कीमती करीबन 1360/- रूपये एवं बिकी रकम 230/- रूपये कुल जुमला 1590/- रूपये किये जप्त थाना मगरलोड मे अप कमांक 215/2022 धारा 32 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत, प्रआर.गोपी चंद्रकार,आरक्षक गोपाल चंद्राकर,आरक्षक कुनाल साहू, कमल घृतलहरे, महिला आरक्षक डुमेश्वरी भोयर,विद्या गजपाल , सैनिक महेश सिन्हा का रहा विशेष योगदान।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]