क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहले एथिक्स कमिश्नर का ऐलान कर दिया है। सिमोन लोंगस्टाफ टीम के पहले एथिक्स कमिश्नर होंगे, जिन्होंने बॉल टैम्परिंग कांड में अहम भूमिका निभाई थी, जब स्मिथ और वॉर्नर फंसे थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को सिमोन लोंगस्टाफ को अपना पहला एथिक्स कमिश्नर नियुक्त किया। लोंगस्टाफ 2018 में पहले भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जुड़े हुए थे जब गेंद से बॉल टैम्परिंग कांड ने वर्ल्ड क्रिकेट को हिलाकर रख दिया था। तब के कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और क्रिकेटर कैमरोन बैनक्रॉफ्ट को बैन किया गया था।
लोंगस्टाफ की इस घटना की समीक्षा के कारण तब बोर्ड के चेयरमैन डेविड पीवर को इस्तीफा देना पड़ा था।सीए की प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘नैतिक केंद्र के कार्यकारी निदेशक के तौर पर डॉ. लोंगस्टाफ ने 2018 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में स्वतंत्र संस्थागत समीक्षा की अगुआई की थी।’ इसके मुताबिक, ‘सीए ने इस रिपोर्ट की ज्यादातर सिफारिशों पर कार्रवाई की थी और डॉ. लोंगसटाफ की समीक्षा में अहम भूमिका को देखते हुए वह इस पद के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं।’
2018 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर बैनक्रॉफ्ट को केपटाउन टेस्ट के दौरान सैंडपेपर का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था। उन्होंने इससे गेंद से छेड़छाड़ की थी। बाद में स्मिथ और वॉर्नर को भी इस मामले में बैन किया गया था क्योंकि वह भी इसमें शामिल थे।
[metaslider id="347522"]