बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत थी. अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश है.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के एक स्कूल में बच्चों के खाने में छिपकली गिर गई. जब इस खाने को बच्चों ने खाया तो उनकी तबीयत बिगड़ गई. देखते ही देखते 70 बच्चे अस्पताल पहुंच गए. बच्चों को उल्टी के साथ पेट दर्द हो रहा था. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर हैं. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर परिजन में आक्रोश है.
कुसमी विकासखंड के गजाधरपुर तुर्रीपानी प्राइमरी स्कूल का यह पूरा मामला है, जहां बीते गुरुवार को स्कूल में बच्चे पढ़ने आए थे. दोपहर में रसोइयों ने बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाया. लंच टाइम में जब बच्चे खाना खा रहे थे, इस दौरान एक छात्र को थाली में मरी हुई छिपकली मिली. इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. हालांकि, तब तक सारे बच्चे मैं भोजन कर चुके थे.
खाना खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत
खाना खाने के कुछ देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. स्थिति गंभीर देख तत्काल स्कूल के टीचरों ने पूरे मामले की जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दी. परिजन के साथ तत्काल सभी बच्चों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है. सभी बच्चे अस्पताल में ही हैं.
अधिकारी बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
बच्चों के तबीयत बिगड़ने की सूचना जैसे ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी तक पहुंची, उन्होंने तत्काल सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया. खुद कुसमी भी अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है. मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बच्चों के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगा.