कोरबा, 04 अप्रैल 2025। कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड के सदस्य 5 अप्रैल को गेवरा और दीपका माइंस का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे खान क्षेत्र की व्यवस्थाओं और श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लेंगे।
निरीक्षण दल में वेलफेयर बोर्ड के सदस्य टिंकश्वर सिंह राठौर, शंकर बेहरा, अंकुर गुप्ता और आनंद गुप्ता शामिल होंगे। इस दौरे से खान श्रमिकों के हितों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है।
प्रबंधन का कहना है कि इस दौरे के माध्यम से खान की सुरक्षा, उत्पादन प्रक्रिया और कर्मचारियों की सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आ सकते हैं, जिससे भविष्य में सुधार किया जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान पहले हाफ में गेवरा क्षेत्र और दूसरे हाफ में दीपका क्षेत्र का दौरा किया जाएगा।
वेलफेयर बोर्ड के सदस्य अपनी रिपोर्ट में सुधारात्मक सुझाव भी दे सकते हैं, जिससे खान श्रमिकों की कार्य स्थितियों को बेहतर बनाया जा सके।