जांजगीर-चाम्पा, 03 अप्रैल 2025। जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने थाना अकलतरा क्षेत्र में जुआ खेलने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल, दो मोटरसाइकिल, नगदी 32,630 रुपये और 52 पत्ती तास बरामद किए गए हैं।
पुलिस को मुखबीर सूचना मिली थी कि थाना अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार अमरैया लीलागर नदी किनारे पर रुपये पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम राकेश शर्मा, गुलाब यादव और चंद्रशेखर पाठक हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू और विशेष टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।