कोरबा स्वास्थ्य शिविर में लगा पूर्व CM भूपेश बघेल का बैनर, 1 साल बाद भी नहीं बदले गए होर्डिंग-बैनर; लोगों ने ली चुटकी

कोरबा जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य केंद्र पसान में मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर वाले पुराने होर्डिंग-बैनर लगे मिले।

सरकार बदले एक साल से ज्यादा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभाग में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। आईईसी कोऑर्डिनेटर भी तैनात हैं।

स्वास्थ्य केंद्र पसान में लगे स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी मिली।

स्वास्थ्य केंद्र पसान में लगे स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी मिली।

पुराने बैनर पर लोगों ने ली चुटकी

इन कर्मचारियों का मुख्य काम विभाग की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करना है। फिर भी पुराने बैनर नहीं बदले गए। शिविर में लगे बैनर पर पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर देखकर लोग चुटकी ले रहे हैं।

अधिकारियों ने नहीं किया निरीक्षण

स्थानीय लोगों का कहना है कि चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ और बीएमओ पोड़ी उपरोड़ा डॉ. दीपक सिंह ने शायद स्वास्थ्य केंद्र पसान का निरीक्षण नहीं किया है। अगर निरीक्षण होता तो इस लापरवाही पर कार्रवाई होती।