नई दिल्ली ,04अप्रैल 2025:यशस्वी जायसवाल ने अचानक मुंबई रणजी टीम को छोड़ने का प्लान बनाया और अब वो गोवा के रणजी कप्तान बन सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जायसवाल के मुंबई छोड़ने के पीछे की सबसे बड़ी वजह अजिंक्य रहाणे हैं. दावा है कि रहाणे से जायसवाल की लड़ाई है, दोनों के बीच अनबन है और इसी वजह से जायसवाल गोवा जा रहे हैं. इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है ये तो अभी तक पता नहीं लेकिन ये जरूर है कि 3 साल पहले रहाणे ने जायसवाल को मैदान से बाहर निकाल दिया था. क्या यही घटना जायसवाल की नाराजगी की वजह है, आइए आपको बताते हैं कि उस दिन हुआ क्या था?
जब रहाणे ने जायसवाल को निकाला था बाहर
साल 2022 में दलीप ट्रॉफी का फाइनल था. वेस्ट जोन की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे अचानक बेहद नाराज हो गए क्योंकि फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल विरोधी बल्लेबाज रवि तेजा को कुछ कह रहे थे. रहाणे ने जब जायसवाल को स्लेजिंग करते देखा तो उन्होंने इस खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा. जायसवाल ने कप्तान की बात मानी और वो मैदान छोड़कर बाहर चले गए. पिछले साल रहाणे से एक इंटरव्यू में जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं मैदान पर तमीज के साथ खेल हो और जायसवाल उस सीमा को लांघ रहे थे. इसके लिए जायसवाल सस्पेंड भी हो सकते थे इसीलिए रहाणे ने इस खिलाड़ी को डांटकर बाहर भेजा.
जायसवाल थे हार के दोषी?
लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये बात यहीं खत्म नहीं हुई. इसी साल रणजी ट्रॉफी में मुंबई को जम्मू-कश्मीर से हार मिली थी जिसमें जायसवाल बुरी तरह फ्लॉप हुए थे. इस मैच के दौरान जायसवाल ने अजिंक्य रहाणे की किट पर लात मार दी थी. इससे रहाणे बुरी तरह भड़क गए थे. दावा किया जा रहा है कि इस हार के लिए रहाणे और कोच ओमकार साल्वी ने जायसवाल को टार्गेट किया. दोनों ने रहाणे की कमिटमेंट पर सवाल उठाए जिससे ये खिलाड़ी भड़क गया. कोच संजय पाटिल ने तो ये तक कह दिया था कि भारतीय टीम के खिलाड़ी को टीम में लाने की वजह से टैलेंटेड युवा खिलाड़ी बाहर हुआ. साथ ही पाटिल ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी को भी ये समझना चाहिए कि उसे मुंबई के लिए खेलते हुए 100 फीसदी एफर्ट करना चाहिए. इन बातों के बाद ही जायसवाल ने मुंबई रणजी टीम छोड़ने का फैसला किया है.