“हमर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत एसपी कार्यालय बेमेतरा में शहीद परिवारों का शाल, श्रीफल के साथ किया सम्मान

बेमेतरा, 13 अगस्त । छत्तीसगढ राज्य की आंतरिक सुरक्षा में कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों के परिवारजनों का 75वें स्वाधीनता दिवस को लेकर आज दिनांक 13.08.2022 दिन शनिवार को सायंकाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में “हमर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत शहीद परिवारजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बेमेतरा विधायक  आशीष छाबडा एवं जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा शहीद स्व. श्री भास्कर दीवान तत्कालीन अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर स्थाई पता ग्राम ताला थाना व जिला बेमेतरा एवं शहीद स्व. श्री मुकेश वर्मा आरक्षक जिला दंतेवाडा, स्थाई पता ग्राम कोहडीया थाना बेरला जिला बेमेतरा के परिवारजनों को शॉल, श्री फल के साथ सम्मान किया गया। साथ ही शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

 

 

इस अवसर पर शहीद परिवार के परिजन सचिन शर्मा, तिलोध्मा वर्मा, अमन वर्मा, प्रशांत वर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, सउनि विनोद शर्मा, सउनि अरविंद शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे, राकेश वर्मा PWD, संदीप चौबे PWD व पुलिस विभाग के अन्य अधि./कर्म. एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।