वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल रायपुर में रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर द्वारा आयोजित की गई अतर्विद्यालयीन विज्ञान मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता तथा विज्ञान प्रदर्शनी


आज का युग विज्ञान का युग है। हमारे चारों ओर विज्ञान के ढेरों उदाहरण मौजूद हैं। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम में विज्ञान के क्षेत्र में हुई अनेक खोजों के विषय में पढ़ाया जाता है किंतु विद्यार्थी तब उनके विषय में पूरी तरह जान पाते हैं जब वे स्वयं प्रयोग करके देखते हैं। इन्हीं प्रयोगों को करने तथा भविष्य में भी विज्ञान के क्षेत्र में खोज जारी रहे इसके लिए विज्ञान की ओर अधिक रुचि विकसित करने हेतु रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर द्वारा वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी तथा अंतर्विद्यालयीन विज्ञान मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में रायपुर के कई विद्यालयों ने भाग लिया- एन० एच० गोयल, ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल, भारतीय विद्या भवन, आदर्श इंटरनेशनल स्कूल, कांगेर वेली एकेडमी, के०पी०एस० डुंडा, महिर्षि विद्या मंदिर, होली हार्ट्स स्कूल, कोलम्बिया स्कूल तथा प्रणवानंद एकेडमी आदि। प्रत्येक विद्यालय से विद्यार्थियों ने आकर अपने नए विचारों के साथ विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान मॉडल प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों की मॉडल देखकर तथा उनके विचार सुनकर उनकी विज्ञान की तरफ रुचि साफ नज़र आई। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों (प्रथम श्रेणी कक्षा 6 से 8 तथा द्वितीय श्रेणी में कक्षा 9 से 12) में रखी गई। जिसमें प्रथम श्रेणी में तृतीय स्थान ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल से आए समृद्धाश्री तथा अन्वेश कुमार का रहा, द्वितीय स्थान पर भारतीय विद्या भवन से आए उसनिस हुई एवं आदर्श श्रीवास्तव, तथा महिर्षि विद्या मंदिर से आईं अंतरा वर्मा एवं श्रुति तथा प्रथम स्थान पर वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल से आरुष कन्नौडिया तथा नैतिक अग्रवाल रहे। क्रमशः द्वितीय श्रेणी में तृतीय स्थान के०पी०एस० दुंडा से आईं लक्षिका सिंह तथा सूर्यांश शाह का रहा, द्वितीय स्थान पर वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल से पुरवा शर्मा तथा आरव तिवारी रहे तथा प्रथम स्थान भारतीय विद्या भवन से आए आदित्य कुमार झा तथा ईशान चौधरी ने अपने नाम किया। ज्ञान-विज्ञान की इस प्रदर्शनी का प्रारम्भ मुख्य अतिथि पी०डी०जी० रोटेरियन शशी वरवन्दकर जी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। साथ ही रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर के अध्यक्ष रोटेरियन विनय अग्रवाल जी तथा सचिव रोटेरियन राहुल जाधव जी भी उपस्थित हुए। वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल तथा उपस्थित हुए अन्य सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रत्येक मॉडल को ध्यानपूर्वक देखा तथा अपने प्रश्नों के उत्तर पाकर ज्ञानार्जन किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल के सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ, सभी अध्यापक-अध्यापिकाएँ, प्रधानाचार्या श्रीमती सौम्या रघुबीर, कुलपति कैप्टन अंकुर ढिल्लन तथा प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।