रायपुर, 03 अप्रैल । एक नाबालिग लड़की से बलात्कार की कोशिश करने का आरोप भाजपा के एक नेता पर लगा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है और भाजपा पर निशाना साधा है । यह पूरा मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले का है।
भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा, “बेहद दुर्भाग्यजनक खबर है कि छत्तीसगढ़ से मिर्ची तोड़ने तेलंगाना गई नाबालिग युवती के साथ मुलुगु ज़िला (तेलंगाना) के वेंकटापुरम मंडल के भाजपा अध्यक्ष रामल्ला शेखर पर बलात्कार का आरोप लगा है।”

उन्होंने आगे लिखा, “वेंकटापुरम थाने में पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। भाजपा का यही असली चाल-चरित्र और चेहरा है। आपको याद होगा भानुप्रतापपुर में भाजपा ने नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को अपना प्रत्याशी बनाया था।”
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच चल रही है।