खैरागढ़,02अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। शहर सहित जिले में अपराधाें पर लगाम कसने पुलिस प्रशासन जिले की निगरानी सीसीटीवी कैमरो से कर रही है। जिले में खैरागढ़ छुईखदान गंडई मार्ग पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की जद में आ चुका है। खैरागढ़ शहर में ही अपराधाें पर रोकथाम के लिए 25 से अधिक अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शहर के प्रमुख चौक चौराहों, मार्गों, तिराहे और चौराहे के साथ सीसीटीवी से इसकी निगरानी हो रही है। शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने लंबे समय से तैयारी चल रही थी। ताकि इससे बेहतर व्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। आखिरकार प्रशासनिक अधिकारियो ने इसकी व्यवस्था बनाई और प्रशासनिक फंड से जिले में तीन दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी शुरू की गई। पुलिस की ओर से व्यापारियों को भी अपने संस्थान के आसपास कैमरे लगाने की अपील की गई है ताकि सुरक्षा बनी रहे।
दुर्घटनाओं को रोकने , मिल रहा फायदा
सीसीटीवी से हो रही निगरानी में पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ साथ दुर्घटनाओं को रोकने में भी सहायता मिल रही है। कई अपराधिक मामलाें में भी आरोपियाें की धरपकड़ में सीसीटीवी कैमरे बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। दुर्घटना जन्य क्षेत्राें इलाको में किसी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना होने पर सीसीटीवी की बड़ी मदद से मामले सुलझाए जा रहे हैं। बताया गया कि अब तक सीसीटीवी कैमरों से आधा दर्जन से अधिक लूटपाट, चोरी, उठाईगिरी, अन्य जिलो मे दुर्घटना अथवा कोई अपराध कर भागे वाहनो, आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है । विभाग इनकी संया और बढ़ाने के साथ साथ लोगों से भी अपराधिक मामलों में मदद के लिए कैमरे लगाने अपील कर रहा है।
सड़क कैमरे से लैस
जिले के आखिरी छोर गंडई शहर से लेकर खैरागढ़ राजनांदगांव मार्ग पर 32 किमी के दायरे में 10 से अधिक स्थानो पर तीन दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। गंडई के प्रमुख चौक और मुय मार्ग से कैमरे लगाकर मुय सड़क की निगरानी की जा रही है। इन सीसीटीवी कैमरों को स्थानीय कंटोल रूम और यातायात थाने से नियंत्रित किया जा रहा है। गंडई के अलावा छुईखदान के मुय मार्ग में भी कैमरे स्थापित किए गए हैं। खैरागढ़ में भी ब्लैक स्पाट, मुख्य चौक चौराहाें, दुर्घटनाजन्य क्षेत्राें में 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। शहर के पिपरिया से अमलीपारा चौक तक पूरा इलाके की निगरानी हो रही है। इसमें पिपरिया, सिविललाइन, बस स्टैण्ड, कलेक्ट्रेट मार्ग, पुराना स्टैण्ड, ईतवारीबाजार, अमलीपारा मुख्य चौक में कैमरे स्थापित किए गए हैं। किसी भी छोर से शहर आने और बाहर जाने वाले सभी वाहनों, लोगों की पड़ताल से इसमें आसानी हो रही है।
जिले के प्रमुख मार्गों सहित दुर्घटनाजन्य इलाकों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। इससे अपराधाें की रोकथाम के लिए फायदा मिल रहा है। जांच में भी सुविधा मिल रही है।
–अनिल शर्मा, थाना प्रभारी खैरागढ़