अनियंत्रित होकर घर में घुसी SUV, बाल बाल बचे घर में मौजूद लोग

बालोद,20फरवरी 2025: बालोद में एक बड़ी दुर्घटना हुई है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन घर को काफी नुकसान हुआ है। घटना तब हुई जब कार ने तेज रफ्तार में घर से टक्कर मारी, जिससे घर का कच्चा हिस्सा टूटकर ढह गया।

घर में मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल होने से बच गए, लेकिन घर के निर्माण में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है। यह घटना बालोद जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के अरमुरकसा गांव में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!