Vedant Samachar

BREAKING NEWS:हाथियों का आतंक एक बार फिर, हाथी ने दंपती पर किया हमला, पति को बचाते महिला का हाथ उखड़ा, ग्रामीणों में दहशत…

Vedant Samachar
2 Min Read

बलरामपुर,01अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के फुलवार गांव में मवेशी बांधने गए एक दंपती पर हाथियों के दल ने हमला बोल दिया। इस भयावह घटना में महिला का एक हाथ उखड़ गया, जबकि उसका पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को तुरंत रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हमले के बाद फुलवार गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के गांव में घुसने की सूचना पहले ही वन विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई होती तो यह हादसा टल सकता था। अब गांव वाले रात में घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।

हाथियों का बढ़ता उत्पात-

बलरामपुर में हाथियों के हमले कोई नई बात नहीं हैं। जंगल से निकलकर ये विशालकाय जानवर अक्सर बस्तियों में घुस आते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है। इस बार दंपती पर हुए हमले ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग हाथियों को जंगल में वापस भेजने के लिए ठोस कदम उठाए।

Share This Article