Vedant Samachar

Raipur Police : ऑपरेशन साइबर शील्ड में 13 पीओएस एजेंट गिरफ्तार

Lalima Shukla
1 Min Read

रायपुर, 20 फरवरी 2025: रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक बड़ी कार्रवाई में 13 पीओएस एजेंटों को गिरफ्तार किया है। ये एजेंट फर्जी सिम कार्ड बेचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार एजेंटों ने फर्जी सिम कार्ड बेचकर म्यूल बैंक अकाउंट धारकों को ठगा था। पुलिस ने बताया कि इन फर्जी सिम कार्डों का उपयोग यूनाइटेड अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में किया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार एजेंटों के पास से 7063 सिम कार्ड और 590 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इन एजेंटों ने फर्जी सिम कार्ड बेचने के लिए ई-केवाईसी और डी-केवाईसी का उपयोग किया था।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य साइबर अपराधों को रोकना है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Share This Article