Samsung के 5G फोन पर 3 हजार रुपये का डिस्काउंट, खास ऑफर में 10,050 रुपये तक की छूट

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G को आप 3 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह फोन 10,050 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है। आइए जानते हैं डीटेल।

सैमसंग (Samsung) का जबर्दस्त 5G फोन Samsung Galaxy M33 5G बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ आपका हो सकता है। अमेजन इंडिया पर फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अभी 19,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। खास बात है कि इस फोन को आप 3 हजार रुपये के फ्लैट इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह डिस्काउंट ICICI बैंक के  क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के लिए उपलब्ध है। 

इसके अलावा अगर आप Yes Bank या बैंक ऑफ बड़ौदा  के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्राजैक्शन करते हैं, तो आपको 2 हजार रुपये का फायदा हो सकता है। वहीं, अगर आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेते हैं, तो आपको 10,050 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। सैमसंग का यह फोन 50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। 

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस फोन में 2408×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ ड्यू ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। यह 5G फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की मेमरी को जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Exynos 1200 चिपसेट ऑफर किया जा रहा है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]