कथा वाचन करने वाली जया किशोरी देती हैं बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर

सोशल मीडिया पर कथावाटक जया किशोरी के वीडियो किसी भी बॉलीवुड सिलेब्स के वीडियो से कम वायरल नहीं होते और सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर उनकी फॉलोइंग भी किसी बड़े स्टार को टक्कर देती है।

सोशल मीडिया पर जया किशोरी उर्फ जया शर्मा के लाखों फॉलोअर्स हैं और भागवत कथा कहने की शैली को लेकर वह अपने अनुयायियों के बीच खासी लोकप्रिय हैं।  जया किशोरी जिस तरह से मधुर आवाज के साथ कथा वाचन और प्रवचन देती हैं, उसकी वजह से उनकी लोकप्रियता दिनोंदिन आकाश छू रही है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो किसी भी सिलेब्स के वीडियो से कम वायरल नहीं होते और सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर उनकी फॉलोइंग भी किसी बड़े स्टार को टक्कर देती है।

उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि लोग गूगल पर ये तक सर्च करते हैं कि जया किशोरी की शादी हुई या नहीं और हुई तो कब हुई पति का नाम क्या है, जया किशोरी की उम्र कितनी है और उनके परिवार में कौन-कौन हैं?  इस आर्टिकल में हम आपको इन सारे सवालों के जवाब देने के साथ ही जया किशोरी के जीवन से जुड़े ऐसे पहलुओं के बारे में भी बताएंगे, जिसके बारे में आपको शायद ही पता हो।

जया किशोरी धार्मिक कथाओं के प्रवचन, भजन गायन के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी जानी जाती हैं। उनकी अपनी आधिकारिक वेबसाइट और ऐप उपलब्ध है, जिसके जरिए उनके अनुयायी और फैंस उनके बारे में आधिकारिक जानकारी पा सकते हैं।

अध्यात्म का रास्ता कैसे चुना जया किशोरी ने?

जया किशोरी का परिवार मूल रूप से राजस्थान के चुरू जिले का है और अब वह परिवार के साथ कोलकाता शिफ्ट हो गई हैं। जया किशोरी की जन्मतिथि को लेकर दो अलग-अलग दावे हैं कहीं 13 जुलाई 1995 तो कहीं 13 जुलाई 1996 बताया गया है। उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

आस्थावान परिवार से होने की वजह से जया बचपन से ही अध्यात्म की राह पर चल पड़ीं। उनपर दादा-दादी का काफी प्रभाव पड़ा, जो उन्हें  अक्सर भगवान कृष्ण की कहानियां सुनाते थे। वह बचपन में सुनी कहानियां और भजन याद करती थीं और धीरे-धीरे इसमें रच-बस गईं।  बताते हैं कि जब जया केवल 6 साल की थीं तब से भगवान कृष्ण के लिए जन्माष्टमी पर विशेष पूजा करती थीं और 9 साल की उम्र में संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, रामाष्ठ्कम आदि कई स्त्रोतों को गाना शुरू किया। 

क्या जया किशोरी ने शादी कर ली है?

जया किशोरी कई वीडियो में कह चुकी हैं कि मैं साध्वी नहीं हूँ और आम महिला की तरह ही जिंदगी जीती हूं। जाहिर है, ऐसे में उनकी शादी और पति को लेकर भी लोग अक्सर सवाल पूछते हैं या गूगल अथवा उनके सोशल मीडिय प्लैटफॉर्म्स पर इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं। इसका जवाह उन्होंने एक इंटरव्यू में  विस्तार से दिया था और बताया था कि वह बिल्कुल शादी करेंगी, कोई साध्वी नहीं हैं। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा था कि शादी को लेकर कोई भी फैसला जल्दबाजी और हड़बड़ाहट में नहीं लेना चाहती हैं।


कितनी है जया किशोरी की फीस? 

इसकी भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है पर रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जया किशोरी भजन संध्या या कथा वाचन के लिए 9-10 लाख रुपये तक लेती हैं। उनके अनुयायियों का कहना है कि  वह अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा दिव्यांगों की मदद के लिए देती हैं और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाती हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह नारायण सेवा ट्रस्ट को दान देती हैं जो अपंग व्यक्तियों बच्चों आदि के काम आता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]