कोरोना के केस बढ़ते ही भिलाई इस्पात संयंत्र अलर्ट, मीटिंग और ट्रेनिंग आनलाइन करने के निर्देश

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने कोविड-19 के संक्रमण और संक्रमण होने की स्थिति में छुट्टियों को लेकर एडवायजरी जारी करते हुए सभी विभागों को मीटिंग एवं ट्रेनिंग को आनलाइन करने और कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने का निर्देश दिया है। अब कर्मचारियों को मास्क के उपयोग और लगातार बार – बार हाथ धोने के साथ साथ एक जगह भीड़ लगाने से भी बचने की सलाह दी गई है । गत वर्ष संक्रमण के कारण बड़ी संख्या में बीएसपी कर्मियों की मौत भी हुई थी। बारिश के मौसम और वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रबंधन ने सुरक्षा की दृष्टि से यह आदेश जारी किया है।

अब नही बनेगा आगंतुओं का पास

भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए विजिटर पास को फिर एक बार तत्काल रुप से बंद करने का निर्णय लिया है । प्लांट के अंदर भ्रमण करने आने वाले आगंतुओं के साथ-साथ व्यापार की दृष्टि से भी आगंतुकों का आना जाना होता है, लेकिन प्रबंधन ने सुरक्षा की दृष्टि से इसे तत्काल रुप से बंद कर दिया गया है।

छुट्टियों को लेकर भी निर्देश जारी

यदि कर्मचारी किसी सर्टिफाइड डाक्टर की सलाह पर कोविड-19 टेस्ट करवाया हैं और संक्रमित पाया जाता है। तब उसे सैंपल लिए जाने की तिथि से 7 दिन की स्पेशल सीएल दी जाएगी तथा उसे फिर नौकरी ज्वाइन करने के लिए पुनः सैंपल कराने की आवश्यकता नहीं होगी । यदि परिवार के किसी सदस्य को कोरोना वायरस संक्रमण होता है, ऐसी स्थिति में कर्मचारी अपनी नार्मल ड्यूटी तभी ही सुनिश्चित कर पाएंगे, जब उन्हें किसी तरह का लक्षण और बुखार न हो । जिन कर्मचारियों ने एक भी डोज कोविड-19 वैक्सीन का नही लिया है। उन्हें किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।

निर्देश में यह कहा गया है

1 .जहां तक हो सके सभी मीटिंग को आनलाइन करें

2 .मानव संसाधन विभाग ट्रेनिंग को आनलाइन आयोजित करें

3. संयंत्र में विजिटर के आने पर तत्काल रोक

4 .कैंटीन रेस्ट रूम आदि में भीड़ लगाने से बचे कर्मी

5 .लिफ्ट के स्थान पर सीढ़ी का प्रयोग

6 . अनावश्यक यात्रा करने से बचें

7 .कोविड 19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन हो

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]